अभिनेता सलमान खान की ‘सुल्तान’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘भारत’ जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले सुपर डुपर हिट निर्देशक अली अब्बास जफर की सुपर हीरो फिल्म के रास्ते की बाधाएं धीरे धीरे दूर होती दिखने लगी हैं। फिल्म की हीरोइन के लिए अब्बास ने पहले से ही सलमान खान की खासमखास कटरीना कैफ का चुनाव कर रखा है और फिल्म की शूटिंग के लिए जगहें भी तलाश ली हैं।
बताते हैं कि अली अब्बास ने अब अपनी इस फिल्म का शीर्षक भी सोच लिया है। अली अब्बास एक सुपर हीरो फिल्म फ्रेंचाइजी बनाने के चक्कर में अरसे से हैं जिसकी शुरुआत वह कटरीना कैफ की फिल्म से करेंगे। जी स्टूडियोज की साझेदारी में बनने वाली इस फिल्म का कथानक काफी कुछ अनिल कपूर की हिट फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ पर आधारित होगा।
फिल्म के अधिकार जी समूह ने पहले ही बोनी कपूर से खरीद लिए हैं। अली अब्बास की यह फिल्म देश की ऐसी पहली सुपर हीरो फिल्म होगी जिसमें मुख्य किरदार एक अभिनेत्री निभाएगी। इस फिल्म पर अली काफी लंबे समय से काम कर रहे हैं और इसकी पटकथा उन्होंने कुछ समय पहले ही पूरी की।
सितंबर के महीने में उन्होंने दुबई जाकर फिल्म की शूटिंग के लिए जगह भी देखी। इस फिल्म का शीर्षक अली ने ‘सुपर सोल्जर’ रखा है। जानकारी यही है कि अली अपनी फिल्म ‘सुपर सोल्जर’ की शूटिंग अबू धाबी, दुबई, पोलैंड, जॉर्जिया और उत्तराखंड में करेंगे। एक इंटरव्यू के दौरान अली अब्बास बता चुके हैं कि उनकी इस फिल्म में कोई हीरो नहीं होगा।
फिल्म ‘सुपर सोल्जर’ महिला सुपर हीरो पर ही आधारित होगी और उसका प्रेम से कोई लेना-देना भी नहीं होगा। फिल्म में कटरीना कैफ के काफी एक्शन सीक्वेंस भी होंगे जिनको अंजाम देने के लिए उन्होंने मार्शल आर्ट सीखने का काम शुरू कर दिया है। अली को अपनी इस फिल्म के लिए फाइनेंसर तलाशने में भी बहुत मुश्किल हुई।
दरअसल, देश में अब तक महिला प्रधान फिल्में बहुत अच्छा बिजनेस करती हुई नजर नहीं आई हैं। कंगना रणौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ जैसी फिल्म भी इसके निर्माताओं को वैसा मुनाफा नहीं दिला पाई, जिसकी उम्मीद उन्होंने की थी। जानकारी के मुताबिक कटरीना कैफ पहले ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ अपनी फिल्म ‘फोन भूत’ की शूटिंग खत्म करेंगी।
फिर उसके बाद सलमान खान के साथ यशराज फिल्म्स के बैनर तले वह ‘टाइगर 3’ को अंजाम देंगी। इसके बाद ही कटरीना अपनी तारीखें अली अब्बास को सौंपेंगी। अली अब्बास के साथ कटरीना की यह चौथी फिल्म होगी। इससे पहले वह ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘भारत’ में अली अब्बास के साथ काम कर चुकी हैं।