के. एस. टी. आजमगढ़। आजमगढ़ के तरवाॅ थाना क्षेत्र के फद्दूपुर में नोनी नदी के पास स्थित श्री मातवर सिंह इंटर कालेज में 750 पेटी मध्य प्रदेश ब्रांड की अबैध शराब का पूरा जखीरा मुखबिर की सूचना से पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि.
शराब काफी दिनों से चुनाव को देखते हुए स्टोर किया जा रहा था, इसी बीच मुखबिर की मदत से शुक्रवार तकरीबन आठ बजे प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा छापामारी की गई, जिसमें 750 पेटी शराब पकड़ा गया जिसकी कीमत लगभग.
35 लाख बताई जा रही है। इन्टर कालेज के प्रबन्धक अमरदीप सिंह पुत्र स्वं. श्री हवलदार सिंह को भारी मात्रा में शराब के साथ पकड़ा गया साथ ही एक कार भी बरामद की गई,
मौके पर बोंगरिया चौकी प्रभारी ओमप्रकाश नारायण सिंह, थानाध्यक्ष तरवाॅ स्वतंत्र देव कुमार सिंह और सीईओ लालगंज मनोज रघुवंशी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।