दर्शकों को सिनेमाघरों में लाने की ध्वनि भानुशाली की पहल
10 Jan
सिनेमाघरों में दर्शकों वापस लाने के लिए हर तरह का जोर लगाया जा रहा है। फिल्में देखने के लिए लोग बड़ी फिल्में रिलीज होने पर आएंगे या नहीं, ये तो अगले शुक्रवार से पता चलेगा, लेकिन उससे पहले देश में एक अनूठा प्रयोग होने जा रहा है, सिनेमाघरों में लाइव इवेंट्स का। देश की एक मशहूर थिएटर चेन इस रविवार मुंबई में एक बड़ा लाइव शो करने जा रही है,
इसका प्रसारण देश के तमाम दूसरे सिनेमाघरों में लाइव किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक देश की सबसे कम उम्र की पॉप-सेंसेशन ध्वनि भानुशाली अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों को मनोरंजन करने के लिए अनलॉक के बाद घर से बाहर निकल रही हैं। हाल ही में उनका एक नया म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हुआ है और उनके प्रशंसक उन्हें.
सामने परफॉर्म करते देखने की लगातार मांग कर रहे हैं। अपने प्रशंसकों से मिल रही इन फरियादों पर अमल करते हुए ध्वनि ने रविवार 10 जनवरी को मुंबई में साल की पहली लाइव कॉन्सर्ट करने का फैसला किया है। इस बारे में ध्वनि बताती हैं, “थिएटर्स हमारे दिलों में एक विशेष स्थान रखते हैं। मेरे आदर्शों को बड़े परदे पर देखना मुझे हमेशा खुशियों से भर देता है।
इसने मुझे वह बनने के लिए प्रेरित किया जो कि मैं आज हूं। यह कॉन्सर्ट सिनेमा इंडस्ट्री में इस तरह का पहला इवेंट है और यही बात इसे और अधिक विशेष बनाता है। इस कार्यक्रम को थिएटर में करने के विचार के बारे में पूछने पर ध्वनि कहती हैं, “इस कॉन्सर्ट में परफॉर्म करना न केवल फैंस को इस दौर में अपने जीवन को फिर से शुरू
करने के लिए प्रोत्साहित करता है, बल्कि थिएटर्स में काम करने वाले लोगों को भी फिर से कमाने का साधन देता है। मैं अपने दर्शकों का मनोरंजन करने और उन्हें फिर से सिनेमाघरों में लाने के लिए सहयोग कर रही हूं। पता चला है कि ये थिएटर चेन ध्वनि के इस कार्यक्रम को मुंबई में आयोजित करने के साथ साथ देश के दूसरे 17 सिनेमाघरों.
में लाइव प्रसारित करने वाली है। डिजिटल तकनीक के सहारे होने वाले इस प्रसारण में इस पूरे कार्यक्रम को मुंबई के संबंधित थिएटर से सिनेमाव वितरण करने वाली एक कंपनी के सर्वर पर अपलिंक किया जाएगा और वहां से उसे सैटेलाइट्स के जरिए पूरे देश के अलग अलग शहरों में भेजा जाएगा।
थिएटर चेन की प्रवक्ता ने इस कार्यक्रम की पुष्टि की है। उन्होंने ये भी कहा कि इससे सिनेमाघरों में दर्शकों को वापस लाने में मदद मिलेगी।