बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत ने गुरुवार को अपनी फिल्म मणिकर्णिका फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने का एलान कर दिया। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने बताया कि उनकी नई फिल्म का शीर्षक ‘मणिकर्णिका रिटर्न- द लेजेंड ऑफ दिद्दा’ होगा। फिल्म की घोषणा होने के कुछ ही देर बाद इस विवाद पैदा हो गया। लेखक आशीष कौल ने आरोप लगाया कि कंगना ने उनकी कहानी चुरा ली है।
एक इंटरव्यू में आशीष कौल ने आरोप लगाया कि कंगना रणौत ने उनकी कहानी चुरा ली है। उन्होंने कहा कि कंगना अपने साथ हुए शोषण और गलत व्यवहार के लिए लड़ाई लड़ रही हैं लेकिन अब वह मेरे साथ ही गलत कर रही हैं। आशीष कौल के मुताबिक, उनकी किताब ‘दिद्दा: द वारियर क्वीन ऑफ कश्मीर’ का अंग्रेजी संस्करण छप चुका है। आशीष ने कहा, ‘मेरे पास दिद्दा के जीवन की कहानी के लिए विशेष कॉपीराइट है.
जो लोहार (पुंछ) की राजकुमारी थीं, जो अब जम्मू में है।’ लेखक ने बताया कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरन इस किताब के हिंदी संस्करण का फॉरवर्ड लिखने के लिए कंगना रणौत से संपर्क किया था। अशीष ने बताया कि उन्होंने अपनी किताब के लिए कंगना को जो हिंदी वर्जन का फॉरवर्ड लिखने के लिए मेल भेजा था उस पर अभी तक उनका कोई जवाब नहीं आया है। अशीष ने कहा कि.
जिस तरह से अब अचानक कंगना ने जो इस फिल्म का एलान किया है उससे उन्हें झटका लगा है। आशीष के मुताबिक, उन्होंने अपनी किताब को इस तरह से लिखा है कि आराम से इस पर फिल्म बनाई जा सकती है। फिल्म के सिलसिले में उनकी रिलायंस एंटरटेनमेंट के अधिकारियों से मीटिंग भी हो चुकी है। वहीं इस पूरे मामले पर अभी तक कंगना की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।