श्रुति हासन इस साल मनाएंगी अपना 35वां जन्मदिन

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन की बड़ी बेटी श्रुति हासन को भले ही बॉलीवुड में ज्यादा कामयाबी नहीं मिली। बावजूद इसके वह चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं। बता दें कि इस साल श्रुति हासन अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। 28 जनवरी, 1986 को जन्मीं श्रुति के बारे में जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

श्रुति का जन्म तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था। इनकी मां का नाम सारिका ठाकुर है जो कि एक बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं। कमल हासन और सारिका की शादी साल 1988 में हुई थी और जब इनकी शादी हुई थी उस समय श्रुति दो साल की थीं। कमल ने अपनी पहली पत्नी वानी गनपथी को तलाक देकर सारिका से शादी की थी।

कम ही लोग जानते हैं कि श्रुति एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक अच्छी सिंगर भी हैं। श्रुति ने अपनी स्कूली पढ़ाई चेन्नई से की। इससे आगे की पढ़ाई उन्होंने मुंबई के सेंट एंड्रू कॉलेज से की। संगीत सीखने के लिए श्रुति कैलिफोर्निया गईं। इसके अलाला उन्होंने अपने पिता की फिल्म चाची 420 में एक गाना भी गाया है।

श्रुति हासन के माता-पिता जहां फिल्मों में बहुत हिट रहे, वहीं वो अपने अभिनय से इतना कमाल नहीं दिखा पाईं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उनकी कई फिल्में सुपरहिट रहीं। उन्होंने वारनम आयिरम (2008), पृथ्वी (2010), येननामो येधो (2014) सहित कई फिल्मों में काम किया है। 

बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो उन्होंने ‘दिल तो बच्चा है जी’, ‘रमैया वस्तावैया’, ‘वेलकम बैक और गब्बर’ जैसी फिल्में कीं। श्रुति की लव लाइफ की बात करें तो वो एक इटैलियन एक्टर माइकल कोर्सेल को डेट कर रही हैं। माइकल लंदन में रहते हैं।

श्रुति जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकती हैं। माइकल कोर्सेल श्रुति के माता-पिता से भी मिल चुके हैं। अभिनेत्री अक्सर माइकल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। श्रुति हासन का नाम क्रिकेटर सुरेश रैना के साथ भी जोड़ा गया था।

इन अफवाहों को हवा तब लगी जब उन्हें आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के एक मैच के दौरान स्टेडियम में चीयर करते हुए देखा गया। हालाकि सुरेश रैना ने ऐसी खबर को गलत करार दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *