तापसी पन्नू बॉलीवुड में भेदभाव को लेकर अपने अनुभव को साझा किया
02 Feb
फिल्म इंडस्ट्री में स्टार्स के साथ भेदभाव होने की बात कई बार सुनने को मिली है। इंडस्ट्री में बाहर से आये कई सितारों ने पहले भी बॉलीवुड में होने वाले भेदभाव पर खुलकर बात की है। अब इस मामले में एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने हैरान करने वाला बयान दिया है।
तापसी अपने बेबाक अंदाज और शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं और अब एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में भेदभाव को लेकर अपने अनुभव को साझा किया है। तापसी ने बताया कि, ‘अपने करियर के शुरुआती दौर में मुझे इंडस्ट्री में कई बुरे एक्सपीरियंस देखने पड़े।
जैसे कि मुझे कई बार इसलिए रिप्लेस कर दिया जाता था क्योंकि मैं बॉलीवुड की ज्यादातर हीरोइन की तरह सुंदर नहीं थी। एक्ट्रेस ने आगे कहा एक फिल्म के लिए डबिंग करने के समय मुझसे कहा गया कि हीरो को मेरे डायलॉग पसंद नहीं आ रहे हैं इसलिए इसे बदलना पड़ेगा।
मेरे मना करने पर दूसरे डबिंग आर्टिस्ट से वो काम करा लिया गया। हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘कुछ एक्टर्स तो ऐसे भी थे जिन्हें लगने लगा था कि कहीं मेरे सीन्स उनके इंट्रोडक्शन सीन्स पर भारी ना पड़ जाएं। इसलिए वो चाहते थे कि मेरा इंट्रोडक्शन सीन बदल दिया जाए या.
कभी किसी एक्टर की वाइफ नहीं चाहती थी कि मैं फिल्म का हिस्सा बनूं। तापसी ने बॉलीवुड में भेदभाव को लेकर कहा कि,’मुझे इतना ही पता है लेकिन इसके अलावा क्या पता इंडस्ट्री में मेरे पीछे क्या-क्या होता है। इसके बाद से ही मैंने ये फैसला किया है कि.
अब मैं उन फिल्मों में ही काम करूंगी, जिसमें काम कर मुझे अच्छा महसूस हो। वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू ने कुछ दिनों पहले ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ की शूटिंग पूरी की है।
अब वो क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक ‘शाबाश मिथु’ की तैयारियों में बिजी हैं। इस फिल्म के लिए वो कोच नूशीन अल खदीर से क्रिकेट की ट्रेनिंग भी ले रही हैं। यह फिल्म राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बन रही है।