हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री गैल गैडोट तीसरी बार मां बनने जा रही हैं। 35 वर्षीय अभिनेत्री ने एक बेहद खास इंस्टाग्राम फोटो के जरिए इस खबर की घोषणा की। इस तस्वीर में उनके पति और उनकी दो बेटियां गैडोट का बेबी बंप पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। ये तस्वीर खूब पसंद की जा रही है।
वंडर वुमन ने इंस्टा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- हम फिर से…। गैल के इस पोस्ट के बाद सेलेब्स ने उन्हें बधाइयां देनी शुरू कर दी हैं। गैल के पास कई बड़े प्रोजेक्ट हैं। वह जल्द ही मिस्त्र के टॉलेमी राज्य की अंतिम शासक क्लियोपैट्रा की बायोपिक में दिखाई देंगी।
इसमें क्लियोपैट्रा का किरदार गैल गैडोट निभाएंगी। इस फिल्म के बारे में गैल गैडोट का कहना है कि वह क्लियोपैट्रा की कहानी काफी लंबे समय से लोगों को बताना चाहती थीं। क्लियोपैट्रा का किरदार निभाने के बारे में गैल गैडोट ने कहा, ‘जैसा कि आप जानते हैं.
कि मैंने इजिप्ट की रानी क्लियोपैट्रा की कहानी बताने के लिए पैटी जेनकिंस और लाएता कलोग्रिदिस (Laeta Kalogridis) से हाथ मिलाया है। इस कहानी को हम ऐसे दर्शाएंगे जिस तरह यह कभी नहीं दिखाई गई होगी।