ब्रांड्स बाजार में वाणी कपूर की बड़ी छलांग

स साल अपनी तीन बड़ी फिल्मों ‘बेल बॉटम’, ‘शमशेरा’ और ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ की रिलीज की राह तक रही वाणी कपूर इन दिनों फ्लेवर ऑफ द सीजन बनी हुई हैं। होली से ठीक पहले उनके हुस्न के रंग फिजाओं में बिखर रहे हैं और लोग उनकी फिटनेस और ब्यूटी ग्लो देखकर न सिर्फ हैरान हैं, बल्कि उनसे इसके राज भी पूछ रहे हैं।

वाणी के पास इन दिनों नित नए ब्रांड्स पहुंच रहे हैं और जानकारी के मुताबिक जल्द ही उनके कुछ नए बड़े ब्रांड्स के बारे में एलान होने वाला है। वाणी कपूर अपनी ब्रांड एन्डॉर्समेंट की डील्स में हुई बढ़ोत्तरी का श्रेय इस साल रिलीज होने जा रही फिल्मों को देती हैं। वाणी हाल ही में एक अंतर्राष्ट्रीय फैशन ब्रांड की ब्रांड एम्बेसडर,

प्रीमियम हेयर कलर ब्रांड का चेहरा बनीं हैं। जानकारी के मुताबिक उनके पास तीन चार और बड़े ब्रांड एन्डॉर्समेंट आए हैं जिनकी घोषणा जल्द की जाएगी। इस बारे में वाणी कहती हैं, ‘‘जब आप बड़ी फिल्में करती हैं, तो एक तरफ आपकी ओर ज्यादा लोगों का ध्यान जाता है, तो वहीं लोगों की समीक्षा का भी आपको सामना करना पड़ता है।

मेरे दिमाग में हमेशा से स्पष्ट था कि मैं ऐसी फिल्में करना चाहती हूं जो मुझे अभिनेत्री के रूप में अपना हुनर दिखाने की अनुमति दें। मेरी अगली फिल्में पूरे देश का मनोरंजन करेंगी। इन फिल्मों में मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ काम किया है। उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘बेल बॉटम’ में वाणी कपूर की जोड़ी सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ बनी है।

वहीं फिल्म ‘शमशेरा’ में वह सुपरस्टार रनबीर कपूर के साथ दिखाई देंगी। यशराज फिल्म्स की इस फिल्म पर उनके तमाम चाहने वालों की निगाहें टिकी हैं क्योंकि इसमें उनका रोल काफी चुनौती भरा और कामुक बताया जा रहा है। ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ में वह आयुष्मान खुराना के साथ काम करती दिखेंगी, जो इन हिंदी सिनेमा के.

टॉप 5 अभिनेताओं में अपनी पोजीशन बनाए रखने के लिए इन दिनों कड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं। वाणी कपूर कहती हैं, ‘‘बड़ी फिल्में साइन करने से मुझे ब्रांड एन्डॉर्समेंट स्पेस में लोगों का ध्यान आकर्षित करने में मदद मिली। मैं खुश हूं और अच्छा काम करना चाहती हूं और उन ब्रांड्स को साइन करना चाहती हूं जो मेरे विश्वास एवं मूल्यों के अनुकूल हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *