मां बनते ही ट्रोल होने लगी थी एक्ट्रेस, माही विज

टेलीविजन जगत की खूबसूरत और मशहूर अदाकारा माही विज का एक अप्रैल को मनाती हैं। माही का जन्म एक अप्रैल 1982 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता और घर-घर में मशहूर हुईं। माही ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। माही ने कई म्यूजिक एल्बम में भी काम किया हालांकि उन्हें पहचान कलर्स पर आने वाले सीरियल ‘लागी तुझसे लगन’ से मिली।

इस सीरियल में उन्होंने नकुशा का किरदार निभाया था। टीवी सीरियल के अलावा माही डांसिंग रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा-4’ और ‘नच बलिए-5’ में भी अपना डांसिंग टैलेंट देखा चुकी हैं। उन्होंने मलयालम फिल्म ‘अपरचितन’ (2004) भी किया है। माही ने स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन पांच में हिस्सा लिया था। इसके अलावा वह रिएलटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी-5’ का हिस्सा बन चुकी हैं,

लेकिन पैर में चोट लगने के कारण उन्होंने यह शो छोड़ दिया था। वह क्राइम थ्रिलर शो ‘सावधान इंडिया’ में भी काम कर चुकी हैं वहीं, माही विज की निजी जिंदगी का बात करें तो वह मशहूर टीवी और बॉलीवुड अभिनेता जय भानुशाली की पत्नी हैं। माही और जय ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2011 में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। शादी के कुछ समय बाद माही विज और जय भानुशाली ने दो बच्चों को भी गोद लिया था।

दोनों बच्चे अपने सगे माता-पिता के साथ ही रहते हैं लेकिन उन बच्चों की पढ़ाई और बाकी का खर्च जय और माही उठाते हैं। माही अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बच्चों के फोटोज और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। दोनों बच्चे अपने सगे माता-पिता के साथ ही रहते हैं लेकिन उन बच्चों की पढ़ाई और बाकी का खर्च जय और माही उठाते हैं। यह दोनों बच्चे उनके केयरटेकर के हैं। वहीं शादी के करीब आठ साल बाद साल 2019 में माही ने बेटी को जन्म दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *