बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी तक धमाल मचा चुकी नगमा

ई ऐसे सेलिब्रिटी हैं, जो अपनी रॉयल लाइफ जीने के लिए जाने जाते है, जिनके पास किसी भी चीज की कमी नहीं है। यही नहीं, लोग भी चाहते हैं कि वो भी उनकी जैसी लाइफस्टाइल को अपनाएं। इन्हीं में से एक अभिनेत्री हैं नगमा। वैसे तो नगमा किसी पहचान की मोहताज नहीं है, लेकिन फिर भी आपको बता दें कि अपने जमाने में वो काफी मशहूर रह चुकी हैं। बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री तक वो अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। वहीं, आज वो एक रॉयल जिंदगी जीती हैं। तो चलिए आपको नगमा की लाइफस्टाइल के बारे में बताते हैं।

ऐसा रहा फिल्मी सफर
● नगमा के पिता का नाम नंदिता अरविंद मोरारजी है, और उनकी मां का नाम शमा काजी था। नगमा के पिता हिंदू और मां मुस्लिम थीं। नगमा का जन्म 25 दिसंबर 1974 को हुआ। उनकी दो बहनें रोशनी अका और राधिका सदाना है। साल 1990 में आई फिल्म ‘बागी: अ रिबेल लव स्टोरी’ से नगमा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। नगमा ने इसके बाद बेवफा से वफा, किंग अंकल, दिलवाले कभी ना हारे, सुहाग, कौन रोकेगा मुझे, हस्ती, लाल बादशाह, कुंवारा जैसी कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से हर किसी को हैरान कर दिया।

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मचाया धमाल
● अपनी सहेली दिव्या भारती के कहने पर नगमा ने तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया, और इसके लिए वो दक्षिण भारत चली गई। यहां भी उन्होंने कई मुकाम हासिल किए। उनके प्रशंसकों ने तमिलनाडु में उन्हें एक मंदिर तक समर्पित किया था। इसके बाद नगमा ने भोजपुरी फिल्म इंडस्टरी में भी अपनी एक्टिंग से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया। साल 2005 में उन्होंने भोजपुरी फिल्म ‘दूल्हा मिलल दिलदार’ में अपने प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। नगमा ने बॉलीवुड, साउथ और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से नाम के साथ-साथ काफी पैसा भी कमाया।

लग्जरी कारों से लेकर आलीशान घर तक
● नगमा के पास आज किसी चीज की कमी नहीं है। उनके पास कई आलीशान घर-फ्लैट, कई लग्जरी व महंगी गाड़ियां तक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ 10 मिलियन से ज्यादा बताई जाती है। उन्होंने फिल्मों के अलावा कई विज्ञापन से भी करोड़ों रुपये की कमाई की। उनके पास कई महंगे ब्रांड के पर्स, कपड़े, जूते-सैंडल, गाड़ियां आदि हैं। नगमा की सेवा के लिए हर वक्त नौकर-चाकर लगे रहते हैं। कुल मिलाकर आज वो एक रॉयल लाइफ जी रही हैं, और उनके पास किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है।

राजनीति में की एंट्री
● बॉलीवुड, साउथ और भोजपुरी फिल्मों में धमाल मचाने के बाद नगमा यहीं नहीं रूकी, और मौजूदा समय में वो राजनीति में सक्रिय हैं। फिल्मों से संन्यास लेने के बाद उन्होंने राजनीति में अपना हाथ अजमाया। साल 2004 में उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत की और इसी साल वो आंध्र प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की एक प्रमुख स्टार प्रचारक थीं। साल 2015 में उन्हें अखिल भारतीय महिला कांग्रेस का महासचिव भी बनाया गया था। भले ही उन्होंने फिल्मों से संन्यास ले लिया, लेकिन आज भी लोग उनकी फिल्मों को खूब पसंद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *