लॉक डाउन का नहीं दिख रहा असर प्रशासन आखिर क्यों है मौन

के० एस० टी०,आजमगढ़। कोरोना संक्रमण के बड़ते प्रसार को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू दो दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है। पहले के साप्ताहिक तीन दिनों का कर्फ्यू बढ़ाकर पाॅच दिनों का कर दिया गया, अब सिर्फ सप्ताह में गुरुवार और शुक्रवार को लाकडाउन में ढील दी गई है।

इसके बावजूद मंगलवार को बाजारों में कुछ दुकानें खुली दिखाई दी, और सड़कों पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों का दिनभर आवागमन चलता रहा। इनको रोकने वाला भी कोई नजर नहीं आया, वही शारीरिक दूरी और मास्क का पालन भी नहीं होता दिखाई दिया।

ऐसे में इन पर अगर रोक नहीं लगाया गया तो कोरोना  संक्रमण और तेजी से फैलेगा, वहीं कुछ लोग सड़कों पर बेवजह घूमते-फिरते नजर आये। सरकार की गाइडलाइंस का उल्लंघन हो रहा है, कोरोना संक्रमण का किसी को कोई भय नहीं दिख रहा है।
कार्यवाई ना होने से उनका मनोबल और बढ़ रहा है, बाजारों में भी सुबह-शाम ऐसा ही देखने को मिल रहा है।

जिसमें तरवाॅ थाना क्षेत्र के अंतर्गत उचहुवाॅ बाजार और कंचनपुर आदि बाजारों में कुछ दुकानें खुलीं दिखाईं पड़ी। वहीं आजमगढ़ संवाददाता द्वारा तरवाॅ थाना क्षेत्र के सिपाही प्रेमचन्र्द यादव और आत्माराम सिंह यादव से जब इस बारे में बात किया गया तो मौन रहें और कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। 

रिपोर्टर:- वृजेश कुमार सिंह & सुनील कुमार 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *