शराब की दुकानों पर नहीं है कोरोना का डर, प्रोटोकाल का खूब हुआ उल्लंघन

के० एस० टी०,आजमगढ़। प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है और संक्रमण फैल रहा है, सरकार के तरफ से जारी गाइडलाइन का भी कोई सही ढंग से पालन नहीं कर रहा है। इसी बीच शराब की दुकानें जो बन्द पड़ी थीं, आबकारी विभाग के दलिल के बाद अलग-अलग समय पर खोलने का आदेश.

जारी कर दिया गया है। वहीं आजमगढ़ जिले सुबह 10:00  बजे से दोपहर के 3:00 बजे तक 6 फीट की दूरी और मास्क के साथ सोसल डिस्टेन्स का पालन करने के साथ शराब की दुकानें खोलने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है। आजमगढ़ जिले के थाना तरवाॅ क्षेत्र के.

कुछ इलाकों में शराब की दुकानें बुधवार को खुलते ही लोग एकदम से टूट पड़े, हर कोई शराब लेने के लिए ललाईत दिखा। किसी ने दो तो किसी ने चार तो कोई 5-6 शराब की बोतल की खरीदारी की कुछ ऐसे भी दिखें जो शराब का भारी  स्टाक भी ले जा रहें थें।

और इसी बीच कोरोना का किसी के लिए कोई डर नजर नहीं आ रहा था, शराब लेने के चक्कर में ना मास्क नाहीं कोई शारीरिक दूरी दिखाई दे रही थी, शराब दुकानदारों के तरफ से भी कोई सोसलडिस्टेन्स की व्यवस्था नहीं की गई थी। 

रिपोर्टर:- रामप्रवेश यादव & वृजेश कुमार सिंह 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *