नवनिर्वाचित प्रधान अपने-अपने गांवों में मुक्त कराएं कोरोना

के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को आनलाइन संबोधित किया। कुछ जिलों के प्रधानों से मुख्यमंत्री ने संवाद किया।

उन्होंने गांवों को कोरोना से मुक्त कराने और विकास के मूलमंत्र दिए। इस जिले के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने शासन से दिए गए लिक के माध्यम से अपनी मोबाइल पर ही सीएम का संबोधन सुना।

मुख्यमंत्री ने ग्राम प्रधानों को पहले बधाई दी। कहा कि ग्राम पंचायतों को स्वच्छ रखें, पेयजल व्यवस्था दुरुस्त रखे, पंचायत भवनों को पंचायत सचिवालय के रूप में विकसित करें। लोगों को बाहर न जाना पड़े।

इसलिए जनसुविधा केंद्र बनाएं। गांवों को कोरोना मुक्त करें। लोगों का वैक्सीनेशन कराए। ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाएं। गांवों में रोजगार पैदा करें।

उन्होंने ग्राम पंचायतों के प्रधानों से पूछा की कैसे ग्राम पंचायत में विकास करेंगे, क्या रणनीति है। एनआइसी में डीएम राजेश कुमार, सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, डीपीआरओ लालजी दूबे व एडीपीआरओ श्रीकांत दर्वे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *