राजस्थान से आए प्रशंसक से जान्हवी कपूर ने की मुलाकात
10 Jul
श्रीदेवी की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर ने बहुत ही कम समय में फिल्म जगत में अपनी एक खास जगह बनाई है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म धड़क से की थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट ईशान खट्टर थे। हालांकि ये फिल्म परदे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी,
लेकिन जान्हवी कपूर ने लोगों के दिलों में अपनी जगह जरूर बना ली। जान्हवी कपूर की एक अच्छी खासी प्रशंसकों की लिस्ट है। लोग अभिनेत्री के द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद करते हैं। हाल ही में जान्हवी कपूर ने अपने एक प्रशंसक के लिए कुछ ऐसा किया जिससे सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहें हैं।
राजस्थान से आए प्रशंसक से की मुलाकात कोविड का समय चल रहा है ऐसे में सितारे भी सभी नियमों का ध्यान रखते हुए उसका पालन कर रहें हैं। लेकिन हाल ही में इस महामारी के बीच एक प्रशंसक राजस्थान से अपनी पसंदीदा अभिनेत्री जान्हवी कपूर से मिलने के लिए मुंबई पहुंचा। जान्हवी कपूर अपनी पिलाटे क्लास के लिए अपने घर से बाहर निकली थीं, जहां पपराजी उन्हें अपने कैमरा में कैप्चर करने के लिए खड़े थे।
उसी दौरान कैमरामैन ने जान्हवी कपूर को ये बताया कि उनका एक प्रशंसक राजस्थान से उनके लिए तोहफा लाया है और उनसे मिलने आया है। यह सुनकर जान्हवी ने अपने प्रशंसक को अंदर आने के लिए कहा, उससे बातचीत की। पपराजी ने उनसे प्रशंसक द्वारा लाए गए तोहफे को खोलने के लिए कहा, लेकिन जान्हवी ने अधिक भीड़ न हो जाए इस बात को ध्यान में रखकर मीडिया के सामने वो तोहफा नहीं खोला। हालांकि वो प्रशंसक से बात करते-करते अपनी कार के पास गईं और उन्होंने उसका तोहफा खोलकर देखा।
सोशल मीडिया पर हुई प्रशंसा जान्हवी कपूर ने अपने बॉडीगार्ड को अपना बैग और फोन दिया और वो अपने प्रशंसक से मिली। उनके प्रशंसक के साथ इस व्यवहार की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए जान्हवी कपूर की तारीफ की और लिखा, ‘अपने प्रशंसक के साथ जान्हवी ने कितने अच्छे से व्यवहार किया। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कितना अच्छा व्यवहार है जान्हवी कपूर बहुत क्यूट हैं। एक यूजर ने तो ये तक कह दिया कि हर सितारे को अपने प्रशंसकों के साथ ऐसा ही व्यवहार करना चाहिए।
जान्हवी कपूर की आगामी फिल्में जान्हवी कपूर ने बहुत ही कम समय में फिल्म जगत में अपना नाम बनाया है। वो कई निर्देशक-निर्माताओं की पहली पसंद हैं। जान्हवी कपूर की आगामी फिल्मों की बात की जाए तो वो जल्द ही करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म ‘तख्त’ में नजर आएंगी। इसके अलावा उनकी दो और फिल्में ‘दोस्ताना 2’ और ‘गुड लक जैरी’ भी पाइपलाइन में हैं।