तस्वीर में हुई अश्लील छेड़छाड़ देखकर हैरान रह गई थीं नेहा शर्मा

सोशल मीडिया के आ जाने से जहां एक तरफ सितारों को अपनी फैन फालोइंग बढ़ाने का मौका मिला है तो वहीं कई बार सितारों के साथ काफी गलत हरकत भी हो जाती है। बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं जिनकी तस्वीरें मॉर्फ्ड कर दी गईं और इसकी वजह से उन्हें बहुत शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ी। अभिनेत्री नेहा शर्मा भी इसका शिकार हो चुकी हैं।

उन्होंने हाल ही में बताया कि साल 2018 में उनकी मॉर्फ्ड तस्वीर की वजह से उन्हें कितनी परेशानी हुई थी। दरअसल नेहा ने एक सेल्फी सोशल मीडिया पर साझा की थी जिसमें उनके बैकग्राउंड के साथ छेड़छाड़ कर एक सेक्स टॉय भी जोड़ दिया गया था। इसके बाद उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थी और लोगों के खराब कमेंट आने लगे थे।

नेहा ने बताया कि ये बहुत ही दुखदायी था लेकिन फिर धीरे धीरे उन्होंने सब्र करना सीख लिया। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें इस बिगड़ी तस्वीर के बारे में तब पता चला जब वह इल्लीगल के सेट पर पहुंचीं और वहां सभी उनके साथ अजीब तरह से पेश आ रहे थे। नेहा ने कहा कि, चमैं इस घटना से काफी परेशान हो गई थी। यार ये कितनी खराब बात है।

ऐसे तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ करना कितना गलत है, मैं कितनी छोटी थी उस वक्त इसलिए मेरा दिमाग और ज्यादा खराब हो गया। उस समय मैं यही सोच रही थी कि मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ? लोग मेरे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं? तुम वेले लोग इतनी नीच हरकत कैसे कर सकते हो? नेहा ने कहा कि, ‘मैं सेट पर शूटिंग के लिए पहुंची तो सभी अजीब तरह से.

मेरे साथ व्यवहार कर रहे थे। कोई मुझसे बात नहीं कर रहा था सभी खुसुर-फुसुर कर रहे थे। मेरे मन में ये चल रहा था कि लोग ऐसे बात क्यों कर रहे हैं। मैं परेशान थी तभी एक व्यक्ति मेरे पास आया और मुझसे बोला कि नेहा तुम्हारी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। नेहा ने कहा, ;मैंने पूछा कौन सी तस्वीर, इसके बाद जब मैंने वो.

फोटो देखी तो मेरा मुंह खुला का खुला रह गया, वाह क्या बात है जिसने भी ऐसा किया है। शुरुआत में मैं काफी उदास रही लेकिन फिर ऐसा हो गया कि मैंने खुद से बोला कि ठीक है, मुझे पता है कि सच्चाई क्या है, और इन बातों के लिए मुझे संतोष करने की जरूरत नहीं है’। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर उस वक्त उस व्यक्ति को खूब लताड़ लगाई थी.

जिसने उनकी तस्वीर के साथ ऐसी गंदी हरकत की थी। उन्होंने कहा था कि, ‘तस्वीरों के साथ इस तरह छेड़छाड़ करके बिगड़ना बंद करो। ये मेरी असली तस्वीर है’। नेहा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘क्या सुपर कूल है हम’, ‘यमला पगला दीवाना 2’ और ‘यंगीस्तान’, ‘तान्हाजी’ में नजर आ चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *