भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता महारा अपनी एक्टिंग के साथ साथ डांस के लिए भी जानी जाती है। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी फोटो और वीडियो शेयर करना नहीं भूलतीं। वह जहां भी जाती हैं वहां वह डांस करती नजर आ जाती हैं। हाल में ही श्वेता महारा ने दुबई से एक वीडियो शेयर किया है।
जहां वह समंदर किनारे डांस करते दिख रही हैं। श्वेता ने फिल्म ‘जब वी मेट’ के गाने ‘ये इश्क हाए’ पर जबरदस्त डांस किया है। इसके साथ ही वह करीना कपूर की तरह ही एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं। फिलहाल वह दुबई में अपनी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। ऐसे में वह अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर शॉर्ट वीडियो बनाती हैं।
बात श्वेता की आने वाली फिल्म की करें तों ‘मुझे कुछ कहना है’ की शूटिंग को पूरा कर चुकी हैं। इस फिल्म में वह एक्टर प्रदीप पांडे चिंटू के साथ नजर आएंगीं। इसके साथ ही भोजपुरी के मशहूर एक्टर और सिंगर रितेश पांडे के साथ वह जल्द ही उनकी म्यूजिक एल्बम में नजर आएंगी। वहीं श्वेता इन दिनों खेसारी के साथ म्यूजिक एल्बम
‘पघ घुंघरू बांध’ को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, इस गाने के रिलीज के साथ ही इसे एक करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले थे।