बिग बॉस फेम अर्शी खान का सोमवार को राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक्सीडेंट हो गया था। हालांकि, इस कार हादसे में अर्शी को ज्यादा चोट नहीं आई और वे बाल-बाल बच गईं। इस हादसे के बाद उन्हें दिल्ली के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन, उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद एक दिन के लिए हॉस्पिटल में एडमिट भी होना पड़ा था। वहीं, अब अपने एक्सीडेंट के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू के जरिए अपनी हेल्थ को लेकर जरूरी अपडेट दिया है।
एक वेबसाइट से बातचीत करते हुए उन्होंने भगवान का शुक्रिया भी अदा किया। उन्होंने बताया कि वे गाड़ी से कहीं जा रही थीं और सभी उन्होंने अपने कुछ फैंस को देखा, जो उनसे मिलना चाहते थे। इस पर अर्शी ने ड्राइवर को गाड़ी स्लो करने को कहा। लेकिन, तभी पीछे से एक गाड़ी ने उनकी कार को ठोकर मार दी। इस टक्कर की वजह से कार का सामने वाला ग्लास पूरी तरह से टूट गया। इस दौरान उनके मेरे सिर पर चोट भी आई। अर्शी ने बताया कि उन्होंने कार से निकलने की.
कोशिश भी की और लोग उनके पास हाल पूछने कार की ओर आ रहे थे। लेकिन वह बेहोश हो गई और उन्हें बेहोशी की हालत में मुझे हॉस्पिटल लाया गया। अर्शी खान ने कहा कि- मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि इस हादसे में किसी को भी ज्यादा चोट नहीं आई। लेकिन कार को काफी नुकसान हुआ और मुझे भी थोड़ी बहुत चोट लगी है। मैं भगवान का शुक्रिया करती हूं कि मुझे ज्यादा चोट नहीं आई। डॉक्टर्स ने अच्छी तरह से मेरा इलाज किया और मेरे सभी टेस्ट नॉर्मल आए।
उन्होंने आगे कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि मैं 2-3 दिन में बिल्कुल ठीक हो जाऊंगी। एक दिन और दिल्ली में रहने के बाद मैं मुंबई के लिए निकल जाऊंगी। डॉक्टर्स ने मुझे कुछ दवाइयां लेने को कहा गया है। मैं डॉक्टर की दी गई दवाइयां लूंगी और पूरा आराम करूंगी। मैं उम्मीद कर रही हूं कि मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगी और फिर से शूटिंग पर वापस लौटूंगी।