मोनालिसा भोजपुरी सिनेमा की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने अपने अभिनय के दम पर लाखों लोगों का दिल जीता। मोनालिसा ने भले ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बी-ग्रेड फिल्मों से की हो, लेकिन आज के समय में वो भोजपुरी सिनेमा के साथ-साथ टेलीविजन शोज के जरिए भी अपने प्रशंसकों का खूब दिल जीत रही हैं। मोनालिसा टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं और वो अपनी खूबसूरत तस्वीरों से अक्सर अपने फैंस को दीवाना बना देती हैं।
मरून रंग की ड्रेस में बरपाया कहर-: सोशल मीडिया पर मोनालिसा की एक अच्छी खासी प्रशंसकों की लिस्ट हैं। उनके प्रशंसक उनके हर अंदाज को पसंद करते हैं। 39 वर्षीय मोनालिसा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कई खूबसूरत तस्वीरें साझा की। इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। मरून रंग की डिजाइनर ड्रेस में मोनालिसा बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं।
सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें-: ये तस्वीरें मोनालिसा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की हैं। उनकी इन तसवीरों को अब तक 51 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। इसी के साथ मोनालिसा की तस्वीर पर उनके प्रशंसक जमकर कमेंट कर रहे हैं। अपनी इन तस्वीरों को साझा करते हुए मोनालिसा ने एक ऐसा कैप्शन लिखा जिससे आप भी सीख ले सकते हैं।