पब्लिक डीलिंग वाली सीट पर लोकप्रिय हो चुके आर०आई० अजीत

कम समय में अच्छी शोहरत कमाई

चार आर०आई० की क्षमता वाली इस सीट पर अकेले भी काम किया

कर्तव्यनिष्ठा से उच्चाधिकारी भी खुश


के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। उपसंभागीय परिवहन कार्यालय कानपुर में अहम पार्ट संभागीय निरीक्षक (प्राविधिकी) का रहता है किन्तु जहां तक कानपुर में सर्वोदय नगर स्थित कार्यालय की बात है तो यहां कम से कम चार संभागीय निरीक्षक होने ही चाहिए किन्तु पूर्व संभागीय निरीक्षक की प्रोन्नति आगरा में हो जाने के चलते अकेले सारी जिम्मेदारी संभागीय निरीक्षक अजीत गंगवार के कंधों पर आ गयी।

इस दौरान भौती में ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक भी स्थापित हो गया था। जहां की भी जिम्मेदारी श्री गंगवार के कंधों पर आ गई। जिसे उन्होंने बखूबी पूर्वक संभाला भी इसके अलावा इन्हें लगा कि वाकई में टेस्टिंग ट्रैक बहुत ही जटिल है। लिहाजा उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों से बात करके टेस्टिंग ट्रैक की परीक्षा में उतरने से पहले अभ्यार्थियों को ट्रैक में ट्रेनिंग भी कराई। जिससे परीक्षार्थियों का पास होने का औसत भी बढ़ा।

आज भी वह विभाग की एक धुरी बने हैं। ड्यूटी के प्रति बेहद कर्तव्यनिष्ठ श्री गंगवार से विभागीय उच्चाधिकारी भी खुश रहते हैं। साथ ही पब्लिक डीलिंग से सीधे जुड़ने वाली इस सीट पर वे पब्लिक को संतुष्ट भी रखते हैं। जिससे उनकी लोकप्रिय अधिकारियों में गिनती होती है। उच्चाधिकारी स्वयं मानते हैं कि आर०आई० अजीत गंगवार से कोई नाखुश नही रहता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *