पोस्ट शेयर करने पर शुक्रिया अदा कर रही हैं उर्फी जावेद?
11 Jul
बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा रही उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं। उर्फी अक्सर ही अपने बोल्ड कपड़ों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी उर्फी को अपने फैंशन सेंस के लिए सराहा जाता है, तो कई बार वह ट्रोल्स के निशाने पर भी आ जाती हैं। इतना ही नहीं उर्फी को जान से मारने की धमकियां भी मिल चुकी हैं। वहीं, आज ईद के मौके पर उर्फी ने अपने दोस्त का एक प्यारा भरा मैसेज लिखकर शुक्रिया अदा किया है।
दरअसल, उर्फी जावेद ने अली गोनी के लिए एप्रिसिएशन पोस्ट लिखा और उन्हें शुक्रिया कहा है। उर्फी ने अली की एक तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, ‘यह अली के लिए एक एप्रिसिएशन पोस्ट है, जिसने हमेशा मेरा साथ दिया। अली मैं तुम्हारा पर्याप्त धन्यवाद नहीं कर सकती। तुमने मुझे तब प्रोत्साहित किया, जब मैं दुखी थी और हर कोई मेरे खिलाफ था। तुम सच में एक प्योर सोल हो। ईद मुबारक।
अली गोनी ने भी उर्फी की स्टोरी को शेयर करते हुए ईद की मुबारकबाद दी है। वहीं, आज बकरीद के मौके पर उर्फी साड़ी पहनकर घर से निकली थीं। पीले रंग की इस प्रिंटेड साड़ी में भी उर्फी का बोल्ड अंदाज देखने को मिला। उर्फी ने साड़ी के साथ स्ट्रैपलेस बिकनी ब्लाउस कैरी किया था। फैंस को उर्फी का ये अंदजा काफी पसंद आया। बता दें कि उर्फी अपने काम से ज्यादा कपड़ों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं।
बीते दिनों कॉफी विद करण 7 के पहले एपिसोड में भी उर्फी के कपड़ों की ही चर्चा हुई थी। उर्फी को शो में रणवीर सिंह ने स्टाइल आइकन बताया था, जिसके बाद उर्फी की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा था।