अग्रसेन महिला महाविद्यालय में छात्राएं अनुपस्थित हुईं तो घर पर होगा फोन
05 Aug
के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। शहर के अग्रसेन महिला महाविद्यालय प्रशासन छात्राओं की उपस्थिति की निगरानी करेगा। छात्राओं की उपस्थिति घटकर 20 फीसद पर आ सिमटने के दृष्टिगत ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है। यही नहीं छात्राओं की बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने का निर्णय लिया गया है। सबकुछ ठीक रहा तो इसी माह में रणनीति जमीन पर उतर आएगी। शहर के दलसिंगार (कटरा) में अग्रसेन
महाविद्यालय है। यहां करीब 400 छात्राओं ने नामांकन कराया है। आजमगढ़ में यह पहला स्कूल था, जब अस्तित्व में आया। कालेज में जबरदस्त अनुशासन और उच्च दर्जे की शिक्षा होने के कारण यहां दाखिले की लिए होड़ मचती थी। इस समय 400 छात्राएं महाविद्यालय में पढ़ रही हैं। किन्हीं वजहों से कालेज में छात्राओं की उपस्थिति दिनों-दिन कम होती जा रही है। इससे रिजल्ट पर भी असर पड़ेगा।
इसे महाविद्यालय प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। एक कर्मचारी अंजू चौधरी को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि अनुपस्थित छात्राओं के बारे में पता करें कि कालेज क्यों नहीं आईं। उपस्थिति बढ़ाने के लिए फोन कर अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा। शिक्षा की गुणवत्ता और बेहतर करने के लिए भी कई स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। कालेज की व्यवस्था को और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है।
अनुपस्थित छात्राओं के स्वजन से बात होगी तो अकारण स्कूल न आने वाली छात्राओं पर दबाव बनेगा। अभिभावकों पर भी दबाव होगा कि बच्चों को कालेज भेजें तथा उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित करें।