HBTU में पीएचडी में प्रवेश परीक्षा देकर 51 छात्र हुए शार्टलिस्ट
22 Aug
के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता।हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (एचबीटीयू) में एमएससी, एमटेक व पीएचडी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। पीएचडी की 90 सीटों के लिए करीब 120 प्रतिभागी आए, जिसमें से 51 साक्षात्कार के लिए शार्टलिस्ट हुए। वहीं एमएससी व एमटेक का परिणाम सोमवार को जारी होगा।
डीन एकेडमिक्स डा० आनंद कुमार ने बताया कि पीएचडी की परीक्षा दो पालियों में आयोजित कराई गई। जिसमें से पहले विषय की परीक्षा और फिर कौशल परीक्षा कराई गई। शाम को रिजल्ट जारी किया गया, जिसमें 51 अभ्यर्थी शार्टलिस्ट हुए हैं। विषयवार बनाई गई समितियां उनका साक्षात्कार लेंगी और अंतिम परिणाम जारी होगा।
वहीं एमएससी कोर्स के लिए 17 और एमटेक कोर्स के लिए 40 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग किया। उनका परिणाम सोमवार को जारी होगा और मेरिट के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा। डा० आनंद कुमार ने बताया कि पीएचडी कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को पिछले वर्ष की तरह इस बार भी 15 हजार रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।