के० एस० टी०,कानपुर संवाददाता। नवरात्र के चतुर्थ दिन भक्तों ने मां के कुष्मांडा स्वरूप का पूजन भक्तों ने विधिवत किया। आरती पूजन कर भक्तों ने मां को श्रीफल और चुनरी अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की। बंगाली मोहाल स्थित काली माता मंदिर, बुद्धा देवी मंदिर, आशा माता मंदिर,
बारादेवी मंदिर, जंगली देवी मंदिर, तपेश्वरी देवी मंदिर और काली मठिया मंदिर में दिनभर मां के दर्शन के लिए भक्त पहुंचते रहे। पुष्प, प्रसाद और दीप प्रज्वलित कर भक्तों ने परिवार की प्रार्थना की। किदवई नगर स्थित जंगली देवी मंदिर में मां का मनोहारी शृंगार किया गया। मां को महिला भक्तों ने.
चुनरी और सुहाग की सामग्री अर्पित की। बारादेवी मंदिर में मां के दर्शन को भोर पहर से संध्या आरती तक भक्त बड़ी संख्या में पहुंचते रहे। मंदिर में संध्या आरती के समय सैकड़ों भक्तों ने मां का स्मरण पूजन कर जयकारे लगाए। मां के जयकारों से मंदिर का वातावरण गूंज उठा।