आतंकी और चरमपंथी गतिविधियों को रोकेगी कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की स्पेशल टीम
30 Sep
के० एस० टी०,कानपुर संवाददाता।केरल के चरमपंथी पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (PFI) जैसे संगठनों पर लगाम कसने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी पहल की है। पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड ने उग्रवाद विरोधी विशेषज्ञ दस्ते का गठन किया है। यह विशेष शाखा उग्रवाद, आतंकवाद और बड़े आर्थिक अपराधों पर लगाम कसेगी। पुलिस आयुक्त ने बताया कि विशेष शाखा गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम 1967 व संशोधित अधिनियम 2019 के आधीन काम करेगा।
विशेष शाखा का कार्य क्षेत्र पुलिस कमिश्नरेट होगा। यह उग्रवाद, आतंकवाद, सांप्र दायिक हिंसा, उपद्रव, उग्रवाद व आतंकवाद के लिए होने वाली फंडिंग के तंत्र को तोड़ेगी। इसके अलावा अवैध नागरिकों की पहचान, उनकी जांच और सत्यापन का काम भी करेगी। पुलिस आयुक्त ने बताया कि विशेष शाखा कट्टरपंथी, प्रतिबंधित और विवादित संगठनों पर भी नजर रखेगा। इसके अलावा यह दल महानगर में सक्रिय विभिन्न आतंकी संगठनों के स्लीपर सेल की कार्यप्रणाली भी देखेगा।
अपर पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था के अधीन यह शाखा काम करेगी और इसका पर्यवेक्षण संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था करेंगे। केंद्रीय औp0र राज्यिक विशेषज्ञ संस्थाओं के साथ समन्वय भी रखेगी। पुलिस आयुक्त ने बताया कि इंस्पेक्टर फीलखाना अमित भड़ाना को इस विशेष शाखा का अतिरिक्त प्रभारी बनाया गया है। उग्रवाद विरोधी विशेषज्ञ दल में एक इंस्पेक्टर, पांच उपनिरीक्षक और बीस मुख्य आरक्षी और आरक्षी तैनात किए गए हैं। इस टीम के प्रभारी अमित भड़ाना के अतिरिक्त अर्पित तिवारी, अक्षय त्यागी, मानस अग्निहोत्री, कुलदीप सिंह और सूरज सिंह को तैनात किया गया है।