के० एस० टी०,कानपुर संवाददाता। बड़ा चौराहा से मेस्टन रोड की ओर कोतवाली के आगे बढ़कर बायीं ओर गली में स्थित तिलक हाल से गांधी जी का गहरा नाता है। यहां उनसे जुड़ी यादें अब भी हैं। वर्ष 1934 में उद्घाटन के दौरान लगाया गया शिलापट उनके जुड़ाव की कहानी बता रहा है। वह अपनी इस राजनीतिक यात्रा के दौरान भावुकता के साथ मुखर रूप से लोगों के बीच पहुंचे थे और उन्हें.
स्वतंत्रता आंदोलन से जोड़ने को जोश भर दिया था। दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के दिन तिलक हाल में प्रत्येक वर्ष उनके यहां आगमन और कार्यक्रम से जुड़ी चर्चा अवश्य होती है। तिलक हाल के उद्घाटन को लेकर उनकी कानपुर की यात्रा कई अन्य गतिविधियों से भी जुड़ी रही। कांग्रेसियों को संबोधन के दौरान उनकी भावुकता से कई के आंसू निकल आए थे।
बुजुर्ग कांग्रेसी शंकर दत्त मिश्र बताते हैं कि पुराने लोग व इतिहास के जानकार बताते थे कि उस समय महात्मा गांधी तमाम कुरीतियों को खत्म करके देश के लोगों को एक-दूसरे के पास लाकर राष्ट्रीय आंदोलन को धार देना चाहते थे। 22 जुलाई, 1934 को यहां आए गांधी ने अपनी पांच दिवसीय यात्रा के दौरान ही 24 जुलाई, 1934 को तिलक हाल का उद्घाटन किया था। कांग्रेस की गतिविधियों के केंद्र बने.
इस कार्यालय का नाम लोकमान्य तिलक के नाम पर रखा गया था। वह बोलते समय इतने भावुक हो गए थे कि उन्होंने कहा कि 20 साल पहले जब वह स्टेशन पर उतरे थे तो तिलक जी का भव्य स्वागत दूर खड़े होकर देखा था। उन क्षणों की यादें अब भी मेरी स्मृतियों में हैं। हम सभी स्वराज के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें, इसके लिए सभी को मिलकर लड़ना होगा।
खादी प्रसार के लिए भी किया था काम-: गांधी जी ने अपनी पांच दिवसीय यात्रा में खादी प्रसार को लेकर भी 26 जुलाई को काम किया था। आर्य प्रतिनिधि सभा में संबोधन के दौरान अनुसूचित जाति के प्रति छुआछूत को खत्म करने पर जोर देकर कहा था कि अब समय एकजुटता का है। उन्होंने राष्ट्रीय भाषा समिति के प्रतिनिधि मंडल में शामिल ब्रज बिहारी मल्होत्रा, बालकृष्ण शर्मा नवीन, छैल बिहारी बाजपेयी कंटक व बाबा राघवदास से भी मुलाकात की थी।