के० एस० टी०,मेरठ संवाददाता। बरेली मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी जयराजन को मेरठ कमिश्नर बनाया गया है। अभी तक मेरठ कमिश्नर रहे सुरेंद्र सिंह दिल्ली प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव हो गए हैं। सेल्वा कुमारी शनिवार को कार्यभार ग्रहण करेंगी।
9
मूल रूप से चेन्नई की रहने वाली हैं-: सेल्वा कुमारी जे. 2006 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। सेल्वा कुमारी जे मूल रूप से चेन्नई की रहने वाली हैं। उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ पब्लिक पॉलिसी में डिग्री हासिल की।
इन जिलों में रही चुकीं डीएम-: वर्ष 2006 में यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस अफसर बनीं। वह ललितपुर, महोबा और झांसी में मजिस्ट्रेट रही हैं। डीएम का पहला चार्ज उन्हें कासगंज जिले का मिला। इसके अलावा कन्नौज, बहराइच, एटा, फतेहपुर, इटावा, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर में भी वह डीएम रह चुकी हैं। जुलाई 2021 में अलीगढ़ की डीएम बनीं। उनके पति भी आईएएस अधिकारी हैं।