लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में हफ्ते भर होगी झमाझम बारिश

के० एस० टी०,लखनऊ संवाददाता। हफ्ते भर तेज धूप से बढ़ी उमस के बाद अब फिर से मानसून दस्तक दे रहा है। मंगलवार यानी कि आज से हवाओं और बादलों की आवाजाही के साथ रिमझिम फुहारों की शुरुआत होने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, सप्ताह भर बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। बीते सप्ताह में लगातार निकली धूप और मौसम में बदलाव से वायु प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया है।

हफ्ते भर जारी रहेगी भारी बारिश-: राजधानी का वायु प्रदूषक सूचकांक (एक्यूआइ) 139 पर दर्ज किया गया। शनिवार को यह 110 और रविवार को 115 पर दर्ज किया गया था। अचानक एक्यूआइ का स्तर 24 अंक तक बढ़ने से सांस लेने में परेशानी के साथ आंखों में खुजली और जलन की समस्या हो रही है। मौसम विभाग के राज्य स्तरीय पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार से पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।

भारी वर्षा के लिए यलो और आरेंज अलर्ट जारी-: वहीं प्रदेश भर में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में गरज चमक के साथ भारी वर्षा के लिए यलो और आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत भारी बारिश के प्रति सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, चार अक्टूबर से शुरू हो रही बारिश सप्ताह भर जारी रहेगी। इस दौरान मानसून की ट्रफ लाइन उत्तर प्रदेश से होकर गुजर रही है।

हवा में कम दबाव का क्षेत्र उत्पन्न होने से बारिश होती है। इसे ट्रफ लाइन कहा जाता है। राजधानी का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। प्रदेश भर में बादलों की आवाजाही और धूप के चलते तापमान 35 डिग्री के आसपास बना रहा। सबसे अधिक तापमान वाराणसी में 36.4 डिग्री सेल्सियस और नजीबाबाद, बस्ती और प्रयागराज में 36 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान इटावा में 21.8 डिग्री, चुर्क में 22 डिग्री और मेरठ में 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

लखनऊ और आसपास के जिलों में हल्की बारिश के आसार-: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को लखनऊ और आसपास के जिलों में बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ भारी वर्षा के लिए चेतावनी भी जारी की गई है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *