के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता।बीते दो वर्ष तक कोरोना की मार और इस बार बारिश की बौछार ने रावण दहन पर संकट खड़ा कर दिया है। मंगलवार की रात से शुरू हुई बारिश बुधवार सुबह से लगातार जारी है। शहर में रामलीला स्थल पर दहन के लिए खड़े किए रावण के पुतले भीग चुके हैं या फिर तेज हवा में गिर गए हैं। इससे रामलीला और दशहरा मेला में रावण दहन को लेकर संशय के हालात बन गए हैं।
कानपुर शहर में कोरोना काल के चलते बीते दो वर्षों में दशहरा का पर्व बहुत ही सीमित रहा था, इस बार सभी बंदिशों से मुक्त होकर विजयादशमी पर्व का उल्लास चरम पर बना है। शहर में 80 स्थानों पर रामलीला का मंचन किया जा रहा है। वहीं बुधवार को दशहरा पर रावण दहन के लिए भी तैयारियां की जा चुकी हैं। एक दिन पहले से रावण के पुतले खड़े किए जा चुके थे। वहीं शहर की प्रमुख परेड रामलीला में.
पांच दिन पहले से ही रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले खड़े हो चुके थे। सोमवार को कुंभकरण और मंगलवार को मेघनाद के पुतले का दहन भी हो चुका है और आज रावण पुतला दहन होना है।
खास रहता परेड रामलीला का रावण दहन-:श्री रामलीला सोसाइटी परेड द्वारा मनाया जा रहा 146वां विजयदशमी उत्सव खास है। परेड मैदान में राम रावण युद्ध की लीला के मंचन और लगभग 90 फीट के रावण का पुतले दहन देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटती है। रावण दहन से पहले भव्य आतिशबाजी और लेजर लाइट शो का भी इंतजाम किया गया है। बुधवार सुबह से हो रही बारिश के चलते रावण का पुतला पूरी तरह भीग चुका है और उसपर लगा रंगीन कागज का आवरण भी हट गया है। आयोजकों में उहापोह के हालात बने हैं।
यहां पर भी रावण दहन का खास इंतजाम-:रेल बाजार स्थित रामलीला मैदान में 80 से 90 फीट के पुतले का दहन की तैयारी की गई है। लाजपत नगर में लगभग 60 फीट के पुतले का दहन रामलीला मंडली द्वारा किया जाएगा। चंद्रिका देवी में 60 से 70 फीट के रावण और शास्त्री नगर स्थित छोटा सेंट्रल पार्क में 10 सिर वाले दशानन पुतले का दहन होगा। श्याम नगर पनकी गुजैनी और अर्मापुर रामलीला मैदान में रामलीला मंचन के बाद 80 फीट के पुतला दहन की तैयारी की गई है। इसी तरह जीटी रोड आशादेवी मंदिर, साकेत नगर, पनकी, श्याम नगर, आइआइटी समेत सौ से ज्यादा स्थानों पर दहन के लिए रावण का पुतला खड़ा किया गया है।
बारिश में पुतला बचाने में जुटे रहे आयोजक-:शहर में सौ से भी ज्यादा स्थानों पर दशहरा में पुतला दहन के लिए खड़े किए गए हैं। बुधवार सुबह से शुरू हुई बारिश के चलते आयोजक पुतलों को भीगने से बचाने की मशक्कत करते रहे। कहीं आयोजक पॉलीथिन लगवाने का प्रयास करते रहे तो कहीं पाॅलीथिन की छतरी बनवाते रहे।
पुतले बनाने वाले भी मायूस-:दशहरा पर लोग घरों में भी पुतले खरीदकर ले जाते हैं और रात में जलाते हैं। इसके चलते शहर में कई जगह सड़क किनारे रावण के पुतले बनाने वालों का डेरा कई दिनों पहले से पड़ जाता है। बुधवार को बारिश होने के बाद पुतला बनाने वाले भी मायूस हो गए हैं। वह बताते हैं कि दशहरा वाले दिन ही बच्चे और बड़े घरों और पार्कों में रावण दहन के लिए पुतले ले जाते हैं लेकिन बारिश हाे जाने से अब कोई नहीं आ रहा है।