तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में मारी टक्कर युवक की मौत
08 Oct
के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। बगाही में शुक्रवार शाम तेज ट्रक ने आगे जा रही स्कूटी में टक्कर मार दी। भागने के चक्कर में चालक स्कूटी सवार युवक को रौंदता हुआ निकला। लोगों ने ट्रक को रुकवाकर चालक को पीटा और पुलिस के सिपुर्द कर दिया। हादसे के बाद जाम लग गया,
जिसे पुलिस करीब एक घंटे बाद खुलवा सकी। जवाहर नगर निवासी दीपक अठवानी की सागर मार्केट में बिजली के सामान की दुकान है। शुक्रवार शाम उनका 20 वर्षीय बेटा वंश अठवानी बिजली का कुछ सामान लेकर स्कूटी से यशोदा नगर एक घर में पहुंचाने जा रहा था।
तभी बगाही चौराहे के पास पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी समेत वह गिरकर घायल हो गया। तभी ट्रक उसे रौंदता हुआ निकला। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। भाग रहे चालक को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा और पीटकर पुलिस के सिपुर्द कर दिया।
हादसे के चलते वाहनों की लाइन लग गई। बाबूपुरवा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शव को हटवाकर जाम खुलवा दिया गया है। चालक हिरासत में है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।