इंसान और जानवर का रिश्ता बहुत खूबसूरत है। लेकिन दुख इस बात का है कि कुछ ही लोग इस रिश्ते की अहमियत समझते हैं। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बीच इंसान से ज्यादा जानवर परेशान हैं। न उनके लिए कोई योजना बनती है और न ही किसी को उनका ख्याल आता है। वो तो अपने हक के लिए लड़ भी नहीं सकते। लेकिन जब इस मुश्किल वक्त में कुछ लोग जानवरों के साथ खड़े नजर आते हैं तो लगता है कि अभी मनावता जिंदा है। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा हमेशा से जानवरों के हक की बात करती आई हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही संदेश दिया है जिसकी इस वक्त में सबसे ज्यादा जरूरत है। अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में दो मजदूर मश्किल हालत में भी अपने पालतू जानवरों को साथ ले जा रहे है। इसमें लिखा है, ‘ये प्रवासी मजदूर अपने सामान और पालतू जानवरों के साथ कठिन परिस्थिति में मुंबई नासिक हाईवे पर चल रहे हैं। तो अगली बार जब आप अपने पालतू जानवर को छोड़े, जिसे आप ‘अपने बच्चे की तरह प्यार करते हैं’ तो बस इस तस्वीर को याद रखें।’ अनुष्का ने इस तस्वीर को हार्ट वाला इमोजी बनाया है। अनुष्का शर्मा के अलावा उनके पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी जानवरों से बहुत प्यार करते हैं। बीते दिनों ही दोनों ने अपने प्यारे डॉगी ब्रूनो को खो दिया था। ब्रूनो 11 साल से दोनों के साथ था। विराट और अनुष्का दोनों अपने डॉगी की मौत पर निराश हो गए थे। अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्रूनो के साथ कई बार तस्वीरें साझा की थीं। वहीं, विराट कोहली ने दुख जताते हुए लिखा था, ‘रेस्ट इन पीस ब्रूनो। तुम 11 साल हमारे साथ रहे, लेकिन तुम्हारे साथ हमारा जिंदगीभर का कनेक्शन है। आज तुम एक बेहतर जगह पर चले गए हो। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे।’असम से आई अच्छी खबर
जिस वक्त में कई लोग इस महामारी में अपने जानवरों को छोड़ भाग रहे हैं ऐसे में असम ने इस पर एक अच्छी पहल की है। असम पुलिस ने जिला पुलिस प्रमुखों को आदेश जारी करते हुए यह कहा है सुनिश्चित किया जाए कि कोरोना वायरस की आशंका पर लोगों के अपने पालतू जानवर छोड़ने पर कानूनी कार्रवाई की जा सके। असम राज्य पुलिस मुख्यालय ने पालतू जानवरों को छोड़ने वाले लोगों को लेकर गुवाहाटी शहर के पुलिस आयुक्त और सभी पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया के जरिए कार्रवाई करें।