बरसात के कारण हुए फसल नुकसान की भरपाई करेगा प्रशासन

के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। लगातार हो रही बरसात से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। इस नुकसान को देखते हुए जिलाधिकारी ने तहसील स्तरीय समिति का गठन किया है। जनपद की चारों तहसीलों में यह समिति किसानों की फसल को हुए नुकसान का आकलन करेगी। क्षेत्रीय एसडीएम दो दिन में अपनी रिपोर्ट जिला स्तरीय कमेटी को सौंपेंगे, जिसके बाद नुकसान की भरपाई की जाएगी।

बरसात से फसल के नुकसान की स्थिति देखने बुधवार को जिलाधिकारी नरवल तहसील के मदनपुर और बेहटा गंभीरपुर पहुंचे। उन्होंने एसडीएम नरवल को फसल के नुकसान का सर्वे कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने फसल के नुकसान का आकलन करने के लिए तहसील स्तरीय समितियां गठित कीं। इसके साथ ही एक जनपद स्तरीय समिति एडीएम वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में गठित की है।

इसमें उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी और जिला उद्यान अधिकारी सदस्य होंगे। तहसील स्तरीय कमेटियां अपनी रिपोर्ट 14 अक्टूबर तक जिला स्तरीय कमेटी को देगी। इसके बाद समिति जिलाधिकारी को रिपोर्ट देगी और किसानों को क्षतिपूर्ति दी जाएगी।

 

 

 

 

 

 

 

तहसीलवार बनी कमेटी-:
– सदर तहसील में एसडीएम सदर, तहसीलदार, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक
– घाटमपुर में एसडीएम, तहसीलदार, प्राविधिक सहायक, उद्यान निरीक्षक
– बिल्हौर में एसडीएम, तहसीलदार, प्राविधिक सहायक, उद्यान निरीक्षक
– नरवल में एसडीएम, तहसीलदार, प्राविधिक सहायक, प्रधान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *