दिवाली और छठ पूजा पर बदला रहेगा बसों का रूट

के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम दीपावली और छठ पूजा के दौरान पूरे प्रदेश में यात्रियों का सफर सुगम बनाएगा। इसके लिए बसों के रूट डायवर्जन व अतिरिक्त लोड की स्वीकृति दी गई है। प्रदेश भर के जिलों में स्थित बस डिपो के अधिकारियों के बीच समन्वय बनाया गया है, जिससे किसी भी गंतव्य पर यात्रियों को दिक्कत नहीं

होगी। बुंदेलखंड और आसपास जिलों के रोडवेज अधिकारियों की क्षेत्रीय प्रबंधक ने सीधे निगरानी शुरू की है। दीपावली और छठ पूजा पर बड़ी संख्या में लोग अपने घर जाते हैं। इसके बाद वापस लौटते हैं। इस दौरान कई बार ऐसा होता है कि बसें कम पड़ जाती हैं। इस साल यात्रियों की बढ़ती संख्या को लेकर पहले से ही तैयारी कर ली गई है। अंतरराज्यीय झकरकटी बस अड्डा के यातायात प्रबंधक कमल कुमार आर्य ने बताया कि यात्रियों की संख्या अधिक होने पर रूट डायवर्ट करने का खाका खींचा गया है।

झकरकटी से यहां की बसें आती-जाती-: राजस्थान, दिल्ली, लखनऊ, गोरखपुर, आगरा, झांसी, प्रयागराज, वाराणसी, अलीगढ़, एटा, इटावा, रायबरेली, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, देवरिया, हरिद्वार, देहरादून व बुंदेलखंड आदि।

9 कुछ खास तथ्य-:

1200 बसें आती-जाती हैं अलग-अलग जगहों से प्रतिदिन शहर में।
600 एसी और साधारण बसों का संचालन होता है शहर के डिपो से।
1.50 लाख लोग प्रतिदिन सभी बस अड्डों में पहुंचते।
03 से 04 लाख रुपये की प्रतिदिन बसों से होती है कमाई।
1792 संविदा व नियमित परिचालक हैं, जो बस अड्डों पर आते-जाते।
1014 संविदा व नियमित चालक हैं, जिन्हें बस गड्ढों से गुजारनी पड़ती।
04 रोडवेज बस डिपो किदवईनगर, विकास नगर, फजलगंज व आजाद नगर।
25,765 वर्ग मीटर भूमि पर बना है झकरकटी बस अड्डा।

त्योहार पर यात्रियों को किसी भी परेशानी से बचाने के लिए रोडवेज ने तैयारी की है। बसों की आवाजाही में कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी।

– लव कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक, उप्र सड़क परिवहन निगम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *