के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। थल सेना में अग्निवीर भर्ती परीक्षा दीपावली के अवकाश के बाद बुधवार को फिर शुरू हुई। इसमे कन्नौज और छिबरामऊ के युवा शामिल हुए। दोपहर दो बजे तक दौड़ करायी गयी। इसमे सफल होने वाले अभ्यर्थियों को अगले चरण की परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया गया। कानपुर में हो रही अग्निवीर भर्ती परीक्षा में आसपास के 13 जिलों से आकर युवा शामिल होंगे।
इन जिलों के करीब एक लाख युवाओं ने इसके लिए आवेदन किया है। पहले दिन गोंडा से करीब सात हजार युवाओं ने परीक्षा दी थी। दीपावली के चलते तीन दिन दौड़ नहीं करायी गयी। अग्निवीर भर्ती के लिए जीडी, टेक्नीशियन और क्लर्क पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा अर्मापुर के आर्मरीना ग्राउंड में हो रही है। परीक्षा में शामिल होने के लिए मंगलवार की.
रात से ही युवाओं का आकेना शुरू हो गया था। अर्मापुर स्टेट के आसपास परीक्षा में शामिल होने आए अभ्यर्थियों ने दोपहर से ही डेरा जमा लिया था। उधर, देर शाम बस और रेलवे स्टेशन पहुंचे अभ्यर्थी भी रात में में आर्मरीना ग्राउंड की ओर निकल पड़े। रात में 1 बजे ही रिपोर्टिंग समय था। जिसके बाद सुबह 6:30 बजे करीब दौड़ शुरू करायी गयी। इसमे करीब 6000 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।