के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। बोट क्लब जल्द ही शुरू हो जाएगा अधिकारियों के मुताबिक इसी माह बोट क्लब का संचालन शुरू हो जाएगा। बोट क्लब में आने वालों को दो श्रेणी में रखकर शुल्क लिया जाएगा। हालांकि, अभी तक यह तय नहीं हो सका है। इसमें पेशेवर और पर्यटन वाले होंगे। बोट क्लब के संचालन समेत अन्य बिंदुओं पर बीते माह मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बैठक हुई थी,
जिसमें शुल्क को लेकर कई प्रस्ताव आए लेकिन सहमति नहीं बन सकी। इसके बाद शुल्क तय करने के लिए एडीएम सिटी के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया था। यह भी तय हुआ था कि वार्षिक सदस्यता लेने वालों से अलग और प्रतिदिन आने वालों से अलग शुल्क लिया जाएगा। शुल्क निर्धारण बोट क्लब के वार्षिक रखरखाव को देखते हुए किया जाना है। लेकिन अभी तक शुल्क तय नहीं किया जा सका है। अब अगली बैठक में शुल्क निर्धारण किए जाने की संभावना अधिकारी जता रहे हैं।
निजी एजेंसी करेगी संचालन-: बोट क्लब का संचालन निजी एजेंसी करेगी जो बोट क्लब समिति का हिस्सा होगी। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए हैं कि सिंचाई विभाग बोट क्लब केडीए को हस्तांतरित कर दे, जिसके बाद केडीए उसे बोट क्लब समिति को हस्तांतरित कर देगा। पांच नवंबर तक यह कार्य पूरा हो जाना है। हालांकि, नावें कहां से आएंगी और कितनी आएंगी यह भी अभी तय होना बाकी है।