के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। डेंगू, वायरल बुखार और वायरल इंसेफ्लाइटिस जानलेवा होता जा रहा है। रेलबाजार के युवक की वायरल इंसेफ्लाइटिस और डेंगू जैसे लक्षण की वजह से मौत हो गई। उसका चार दिन से एलएलआर अस्पताल के डेंगू वार्ड में इलाज चल रहा था। रात में हालत बिगड़ने पर आइसीयू में शिफ्ट किया गया था,
जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। वहीं जीएसवीएम मेडिकल कालेज की लैब से बुधवार को तीन बच्चों समेत 10 डेंगू के नए मरीज रिपोर्ट हुए हैं। वहीं, उर्सला अस्पताल की लैब रिपोर्ट में 30 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। रेल बाजार निवासी 20 वर्षीय अमन को डेंगू जैसे लक्षण वाला बुखार आ रहा था। स्वजन ने उसे चार दिन पहले एलएलआर अस्पताल.
स्थित डेंगू वार्ड में भर्ती कराया था। जांच में प्लेटलेट्स काउंट कम आए थे। इस पर उसे आठ यूनिट प्लेटलेट्स चढ़ाई गई थी। रात में अमन की हालत बिगड़ गई उसे सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी। इस पर उसे वार्ड से वार्ड से इमरजेंसी ब्लाक स्थित मेडिसिन आइसीयू लाया गया। जहां डाक्टर काफी प्रयास के बाद भी उसे बचा नहीं सके।
उसकी बेड हेड टिकट (बीएचटी) में बुखार, वायरल इंसेफ्लाइटिस और शाक लिखा गया है। उप प्राचार्य एवं मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो० रिचा गिरि का कहना है कि डेंगू व बुखार घातक होता जा रहा है। अचानक से प्लेटलेट्स काउंट कम हो रहा है।
डेंगू व बुखार से अब तक सात मौतें-: जिले में डेंगू और बुखार से अब तक सात मौतें हो चुकी हैं लेकिन स्वास्थ्य महकमे के रिकार्ड में डेंगू से एक भी मौत दर्ज नहीं है। महकमे के अधिकारी मौतों को छिपाने के लिए आंकड़ेबाजी कर रहे हैं। डेंगू से कुछ दिन पहले शास्त्री नगर की हृदया की मौत निजी अस्पताल में हुई थी। स्वास्थ्य विभाग उसकी मौत की वजह डेंगू नहीं मान रहा है।