बंदर के हमले से चार मासूम बच्चे जख्मी, पूरे गांव में दहशत का माहौल
14 Nov
के० एस० टी०,इटावा संवाददाता।भरथना ब्लाक क्षेत्र के ग्राम नगला सबल में कटखने बंदर ने चार बच्चों को हमला कर घायल कर दिया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम बंदर को पकड़ने में जुटी हुई है। पिछले दो दिनों से एक कटखना बंदर ग्राम नगला सबल में आकर ग्रामीणों की नाक में दम किए है।
उसके हमले से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। उसने रविवार सुबह ग्राम नगला सबल निवासी अनिल कुमार की छोटी पुत्री छवि, प्रमोद कुमार की पुत्री परी, देंवेद्र के पुत्र अंश तथा धर्मेद्र के पुत्र अनुरुद्ध पर उस समय हमला बोल दिया जब सभी बच्चे अपने-अपने घरों के बाहर खेल रहे थे।
ग्राम पंचायत लहरोई के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कृष्णकांत उर्फ लाला ने बताया कि बंदर बच्चों के साथ-साथ वृद्ध महिलाओं पर भी हमला कर उन्हें काटने का प्रयास कर रहा है। उप जिला धिकारी कुमार सत्यम जीत की सूचना पर पिंजड़ा लेकर बंदर को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम बंदर को पकड़ने में जुटी हुई है। वहीं बंदर के काटने से घायल हुए सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है।