के० एस० टी०,औरैया संवाददाता। गांव गाजीपुर निवासी एक दंपती में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। पत्नी को कोई बात इनती चुभ गई कि उसने मच्छर मारने वाली दवा का सेवन कर लिया। कमरे में बेसुध पड़ा देख स्वजन के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय रेफर कर दिया। वहीं चिकित्सक की सूचना पर सदर कोतवाली से पुलिस पहुंची। पूरे मामले को लेकर स्वजन से पूछताछ की गई। निर्मला देवी पत्नी विनय कुमार आशा कार्यकर्ता है।
सोमवार रात किसी बात को लेकर निर्मला का पति विनय से विवाद हो गया। मामूली सी कहासुनी के बाद निर्मला ने मच्छर मारने वाली दवा पी ली। कमरे में बिस्तर पर बेसुध पड़ा देख विनय चौक गया। शोर मचाने पर अन्य स्वजन एकत्र हुए। इसके बाद निर्मला को जिला अस्पताल ले जाया गया।