मौसम विभाग की चेतावनी, चक्रवाती तूफान और होगा तेज

भुवनेश्वर:- भारतीय मौसम विभाग ने ओडिशा के तटीय इलाके और आसपास के क्षेत्र में तूफान की चेतावनी दी है। यह चेतावनी दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बीते छह घंटों के दौरान कम दबाव के क्षेत्र के तेजी से चक्रवाती तूफान में तब्दील होने के चलते दी गई है। सरकार ने मछुआरों को चेतावनी दी है कि वह 18 मई से लेकर समुद्र में या ओडिशा के समुद्री तटों पर ना जाएं।

पश्चिम बंगाल के मछुआरों को भी चेतावनी दी गई है कि वे 18 से 21 मई के बीच बंगाल की खाड़ी या पश्चिम बंगाल-ओडिशा के तटवर्ती क्षेत्रों में ना जाएं। जो मछुआरे पहले से समुद्र में हैं, उन सभी को 17 मई तक लौटने को कहा गया है। मौसम विभाग का कहना है कि यह चक्रवाती तूफान अगले 12 घंटों में और तेज हो जाएगा, साथ ही इसके 18 मई की सुबह ओडिशा के तटीय इलाके से टकराने की संभावना है।

मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यह तूफान 17 मई को उत्तर-उत्तरपश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा। इसके बाद उत्तर-उत्तरपूर्व दिशा में इसके बढ़ने की संभावना है। यह बंगाल की खाड़ी में उत्तरपश्चिम और पूरे पश्चिम बंगाल को अपनी चपेट में लेने के साथ ओडिशा के उत्तरी इलाके और समीपवर्ती तट तक 18 से 20 मई बीच प्रभावित करेगा। इसके साथ ही मौसम विभाग ने मछुआरों को सलाह दी है कि बंगाल की खाड़ी, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के उत्तरी इलाके के मछुआरे 18 मई से लेकर 21 मई तक समुद्र में ना जाएं।

जो मछुआरे या नौकाएं समुद्र में हैं उन्हें भी 17 मई तक तट पर लौट आने की सलाह दी गई है। भुवनेश्वर के मौसम विज्ञान केंद्र ने भी इस संबंध में जानकारी दी है कि बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी के ऊपर से चक्रवाती तूफान ‘एएमपीएचएएन’ बीते छह घंटों के दौरान निकटवर्ती इलाके उत्तर-पश्चिम की ओर धीरे-धीरे बढ़ गया है और 16 मई रात 20:30 बजे तक उसी क्षेत्र में केंद्रित रहा है।

इसके अगले 12 घंटे में भयंकर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने या और तीव्र होने की संभावना है। यह भयंकर चक्रवाती तूफान 18 मई को और भी भयानक रूप लेकर तेज हवाओं के साथ तटीय इलाकों से टकरा सकता है।

चक्रवाती तूफान के लिए ओडिशा तैयार, सीएम ने कहा- नहीं होने देंगे जनहानि
बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के कारण उठने वाले तूफान ‘अम-पुन’ के लिए ओडिशा तैयार है। राज्य सरकार ने लोगों को आश्वस्त किया कि वह किसी तरह की जनहानि होने नहीं देंगे। इसके सरकार पूरी तरह से तैयार है।  मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने तूफान से राज्य में एक भी व्यक्ति की मौत नहीं होने देने को सुनिश्चित करने का लक्ष्य निर्धारित किया।

चक्रवाती तूफान की गति और क्षमता को देखते हुए राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार से अनुरोध किया कि वह ‘अम-पुन’ के रास्ते से होकर गुजरने वाली सभी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को अस्थाई रूप से स्थगित कर दे। पटनायक ने चक्रवात को लेकर राज्य की तैयारियों का जायजा लिया। मौसम विभाग के अनुसार, यह तूफान 17 से 20 मई तक राज्य में रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *