के० एस० टी०,कानपुर देहात संवाददाता। झींझक में प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। दोनों हाथ पकड़कर रेलवे लाइन तक साथ आए और फिर एक साथ ट्रेन के आगे कूद गए। सूचना पर आननफानन पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को रेलवे ट्रैक से उठाकर शिनाख्त के लिए घंटों प्रयास किया। दोनों की शिनाख्त के बाद पुलिस ने स्वजनों को घटना की सूचना दी। हादसे की जानकारी पर मौके पर पहुंचे स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
जान देने से पहले काफी देर एक दूसरे का हाथ थामकर बैठे रहे दोनों-: झींझक सम्राट अशोक नगर निवासी सुभाष यादव का पुत्र अंकित यादव इंटर का छात्र था। वहीं रहने वाले सुखदेव की पुत्री मोहनी पाल 11वीं की छात्रा थी। दोनों में काफी समय से प्रेम संबंध थे इसका पता घर वालों को चल गया था जिसका विरोध करते थे। इस पर दोनों ने जान देने की ठानी। मंगलवार दोपहर को दोनों चुपचाप घर से निकले और बड़ा गांव के पास पहुंच गए। यहां काफी देर तक दोनों बैठे रहे इसके बाद हाथ पकड़कर रेलवे लाइन पर गए ट्रेन से कटकर जान दे दी।