बिजली का फिक्स चार्ज व स्कूलों की फीस माफ करने की मांग की
16 Jun
के. एस. टी,कानपुर संवाददाता।लॉकड़ाउन की अवधि में बिजली की फिक्स चार्ज व स्कूलों की तीन माह की फीस माफ करने सहित प्रदेश में मंड़ी शुल्क के मामले में एक समान व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर कानपुर उद्योग व्यापार मंड़ल के पदाधिकारियों ने मंड़लायुक्त सुधीर एम बोबडे़ को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन भी सौंपा।
प्रतिनिधि मंड़ल ने इन मांगों को लेकर मंड़ल के अन्य जनपदों के व्यापार मंड़लों के ज्ञापन भी मंड़लायुक्त को दिये। प्रदेश व्यापार मंड़ल के उपाध्यक्ष मुकुन्द मिश्रा व मंड़लाध्यक्ष विजय पण्डि़त ने मांग की कि लॉकड़ाउन की अवधि के बिजली के बिलों में फिक्स चार्ज को माफ किया जाए‚ जितनी यूनिट की खपत हुई है‚ उतनी ही यूनिट का धन लिया जाए।
व्यापार मण्ड़ल अध्यक्ष टीकम चन्द्र सेठिया ने कहा कि लॉकड़ाउन की अवधि की स्कूलों की पूर्ण फीस माफ की जाए। इससे आमजन को बड़़ी राहत मिलेगी। युवा व्यापार मण्ड़ल के अध्यक्ष सत्य प्रकाश जायसवाल एवं महामंत्री संत मिश्रा ने मंड़ी शुल्क के मुद्दे पर कहा कि इस मामले में कहा कि मंड़ी के भीतर दो प्रतिशत मंड़ी शुल्क देना होगा जबकि मंड़ी के बाहर यह पूर्णतयाः माफ है।
इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। अतः यह शुल्क पूर्णतयाः समाप्त होना चाहिये। ज्ञापन देने वालों में शेष नारायण त्रिवेदी‚ कृपाशंकर त्रिवेदी‚ प्रदीप गुप्ता‚ सुमित अजमानी आदि व्यापारी गण शामिल थे।