के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। बार एसोसिएशन चुनाव में हर बार विवाद के बाद होने वाले पुनर्मतदान की समस्या के अब मुक्ति मिल जाएगी। एल्डर्स कमेटी ने इस चुनाव में नया नियम लागू किया है। मतदान के दौरान किसी भी समय विवाद हुआ तो मतदान तत्काल बंद करा दिया जाएगा। जितने प्रतिशत वोट पड़े होंगे उन्हें ही गिनकर.
हार जीत का निर्णय कर दिया जाएगा। इसके लिए प्रत्याशियों से हलफनामा भी ले लिया गया है। बार एसोसिएशन के पूर्व चुनाव में अक्सर ऐसा होता रहा है कि जिस प्रत्याशी को अपने हारने की आंशका होती थी वह विवाद कर मतदान प्रभावित करने का प्रयास करता था। ऐसे में कई बार मतदान स्थगित कर पुनर्मतदान कराया गया।
इससे जहां एल्डर्स कमेटी और बार एसोसिएशन की साख पर सवाल खड़ा होता है वहीं समय और आर्थिक नुकसान भी होता था।इसे देखते हुए एल्डर्स कमेटी ने वर्तमान चुनाव में नया नियम जोड़ा है। एल्डर्स कमेटी के चेयर मैन धर्मवीर ङ्क्षसह गौर ने बताया कि मतदान के दौरान कोई भी विवाद हुआ तो उसी समय से मतदान रोक दिया जाएगा। मतपेटियों को सील करा दिया जाएगा।