राजकीय पशुचिकित्सा टीका करण 26 वां चरण हैंगिंग अभियान शुरू
11 Oct
के० एस० टी०,आजमगढ़।आजमगढ़ तरवाॅ ब्लॉक क्षेत्र के रासेपुर राजकीय पशुचिकित्सालय द्वारा खुरपका-मुंहपका (एफएम डीसीपी) टीका करण एवं हैंगिंग अभियान का 26 वां चरण योजनां अन्तर्गत हैंगिंग (NADCP) एवं टीका करण (FMD) का कार्य पूरे प्रदेश में किया जा रहा है।
इसके अन्तर्गत डॉक्टर बृजेश पांण्डे एवं श्री अवधेश उपाध्याय पशुचिकित्सक के नेतृत्व में 4 टीमें हैंगिंग एवं टीकाकरण का कार्य क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में कार्य कर रही है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए.
हमारे रिपोर्टर पशु चिकित्सक अधिकारी से जब बात किये तो बताया गया कि पशुओं का रजिस्ट्रेशन आधार कार्ड बनाया जा रहा है और यह भी बताया गया है कि ऊंचहुवाॅ तितिरा बिरनैयाॅ.
ग्राम सभा गोकुल मिशन योजना अंतर्गत चयनित किया गया है। जिसमें सभी पशुओं का निःशुल्क गर्भाधान किया जाएगा। पशुओं के हैंगिंग के आधार पर पशुपालकों को क्रेडिट कार्ड की.
सुविधा दी जायेगी और टीम के सहयोगी सदस्य प्रमोद यादव, नरेंद्र यादव, रामप्रवेश यादव, डब्लू यादव, रणजीत शर्मा, चंदन राम, रिंकू मिश्रा द्वारा ग्राम ऊंचहुवाॅ, ललुआपर में हैगिंग एवं टीका करण का कार्य किया जा रहा है।