के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। बारिश के रुकते ही वायु प्रदूषण तेजी से बढऩे लगा है। हानिकारक गैसें और अतिसूक्ष्म तत्व मानक से दोगुने स्तर पर पहुंच गए हैं। दोपहर के समय स्थिति नुकसानदायक हो रही है। नवरात्र और आगामी त्योहारों की वजह से बाजार गुलजार हैं। नगर व आसपास के जिलों के लोग खरीदारी करने आ रहे हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही बढ़ी है। सड़क और चौराहों पर जाम लग रहा है।
वाहनों के रेंगने और जाम में फंसने से सल्फर डाईआक्साइड (एसओटू), नाइट्रोजन डाईआक्साइड (एनओटू), कार्बन मोनोआक्साइड (सीओ) समेत अन्य गैसें उत्सर्जित हो रही हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नेहरू नगर, कल्याणपुर, आइआइटी और किदवई नगर के आटोमेटिक मानीटङ्क्षरग स्टेशन वायु गुणवत्ता सूचकांक के बिगड़े हुए होने की पुष्टि कर रहे हैं। यह स्थिति पिछले तीन दिन से तेजी से बढ़ी है। आइआइटी के सिविल इंजीनियङ्क्षरग के प्रो. मुकेश शर्मा के मुताबिक सबसे ज्यादा समस्या धूल की है,
जबकि वाहनों और औद्योगिक इकाईयों से निकलने वाला धुआं दूसरे नंबर पर प्रदूषण का कारण है। शहर के बीच से हाईवे निकलने से ट्रैफिक लोड भी ज्यादा है। खस्ताहाल सड़क, जाम के चलते हवा प्रभावित हो रही है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि हवा की रफ्तार भी कमजोर हो गई है। अगले कुछ दिन बूंदाबांदी के आसार हैं।