के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता।कानपुर अज़ा फैशन एंड लाइफ़ स्टाइल के तत्वधान में दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन जाजमऊ एस टी ग्रांट जाजमऊ में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मिस यू०पी० शेफाली सिंह द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। अज़ा फैशन एंड लाइफ़ स्टाइल की संयोजिका ने उन्हें बुके देकर सम्मानित किया।
दो दिवसीय प्रदर्शनी में 53 स्टाल लगाये गए यह स्टॉल घरेलू साज सज्जा के सामान के साथ-साथ लेडीस कपड़ों के विभिन्न वैरायटी जैसे लेदर बैग सैंडल्स बेकरी का सामान ज्वेलरी आदि मुख्य रूप से लगाये गए अज़ा फैशन एंड लाइफ़ स्टाइल प्रदर्शनी की आयोजक इंशा फातिमा ने बताया वह गत 2014 से इसी तरीके का आयोजन करती चली आ रही है।
इस बार बड़े पैमाने पर आयोजन किया उन्होंने बताया कानपुर के अलावा दुबई, कन्नौज, दिल्ली, गोंडा, कोलकाता, लखनऊ से एक्जीबिटर्स ने अपने स्टाल लगाये हैं जिसमें मुख्यता दुबई के कपड़ों को काफी पसंद किया जा रहा क्योंकि उनकी रेंज भी काफी कम है महिलाओं को सबसे ज्यादा परिधान पसंद आ रहे हैं। वही कानपुर के एक्जीबिटर्स बिग इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म के.
निदेशक उमर इकबाल ने बताया ऐसी प्रदर्शनी में स्टॉल लगाने का मकसद सिर्फ इतना है कि आम जनमानस तक भी उनसे जुड़ सके उनकी कंपनी बड़ी-बड़ी उद्योग कंपनियों डेकोरेशन की जिम्मेदारी व साज़ सज्जा का काम करते हैं। प्रदर्शनी में मुख्य रूप से आयोजक इंशा फातिमा, परवेज, इकबाल, सैफ, लारी मुसर्रत, परवेज़, शावेज़ खान, ओनर एस टी ग्रैंड, अमनप्रीत सिंह, एच०ए०सी० मीडिया मार्केटिंग सोशल मीडिया इंचार्ज व सभी परिवार और मित्र गांव उपस्थित रहे।