के० एस० टी०,कानपुर देहात/भोगनीपुर संवाददाता। रक्षाबंधन पर मलासा ब्लाक के सूर्यपुर गांव में शुक्रवार को स्व. विमलेश की स्मृति में बालक-बालिकाओं की दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें खिलाड़ियों ने जमकर दम दिखाया। बालिकाओं की सीनियर वर्ग प्रतियोगिता में काजल व.
जूनियर वर्ग में रिया ने बाजी मारी। सूर्यपुर गांव में आयोजित बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में काजल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पहला स्थान प्राप्त किया। अनुपम को दूसरा व अमृता को तीसरा स्थान मिला। बालिकाओं की जूनियर वर्ग की 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में रिया ने बाजी मारी।