के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। गोविंदनगर थाना क्षेत्र में 11 साल का मासूम खेलते–खेलते नहर में कूद गया और पानी में डू़बने से उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने गोताखोरों को नहर में उतारा तो उन्होंने एक घंटे की मशक्कत के बाद शव तलाश कर लिया। घटना की सूचना पर गोविंद नगर विधानसभा से भाजपा विधायक मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। पुलिस ने शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
गुजैनी कच्ची मडै़या निवासी दीपू प्राइवेट काम करता है। दीपू का बेटा शिवम (11) शुक्रवार को हम उम्र बच्चों के साथ घर के बाहर खेलने गया था। वह खेलते–खेलते पराग दूध डे़री के पास स्थित नहर पर जा पहुंचे। वहां खेलते समय अचानक शिवम ने नहर में छलांग लगा दी। शिवम को नहर में कूदते देख अन्य बच्चों ने शोर मचाया‚ लेकिन तब तक शिवम पानी में समा गया था। साथी बच्चों ने घर घटना की जानकारी दी‚